Home » जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने की क्या है असली वजह
India News Politics Uttar Pradesh

जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने की क्या है असली वजह

SambhalNews
SambhalNews

संभल में जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। संभल में आज आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने भूमि पूजन कर इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत रखा है। ऐसा माना जाता है कि सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर था इसलिए चौकी का नाम भी पौराणिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। पंडित शोभित शास्त्री ने वास्तु यंत्र और वास्तु मंत्र के द्वारा भूमि पूजन किया। पूजन के दौरान बारिश होने पर आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि वर्षा का होना वास्तु के लिए शुभ संकेत है। पुलिस का कहना है कि इस चौकी के बनने से वो इलाके पर नजर रख सकेगी।

SambhalNews