Home » BJP कार्यकर्ताओं ने वोट खरीदने में भी की धांधली – संजय सिंह
Aam Aadmi Party(AAP) Arvind Kejriwal BJP Politics

BJP कार्यकर्ताओं ने वोट खरीदने में भी की धांधली – संजय सिंह

DelhiNews
DelhiNews

आप सांसद संजय सिंह – ”हाल ही में ‘गली-गलोच’ पार्टी के नेताओं ने वोट खरीदने के लिए 1100 रुपये बांटे। ये खुलेआम किया गया। हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि ‘गली-गलोच’ पार्टी के नेताओं ने उनकी पार्टी की ओर से प्रत्येक को 10,000 रुपये बांटने के लिए दिए गए थे, उनके नेताओं ने सोचा कि जब चुनाव जीतने की कोई संभावना नहीं है, तो उन्हें 9000 रुपये बचाकर केवल 1100 रुपये बांटने चाहिए। मैं ‘गली-गलोच’ पार्टी से लोगों के सामने सच्चाई बताने के लिए कहता हूँ। दिल्ली के लोगों को अब ‘गली-गलोच पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने की जरूरत है।”

SanjaySingh