Home » टीएमसी सांसद सयानी घोष – पत्ते तो झड़ते हैं उठाता है कोई कोई ..
Politics Uttar Pradesh

टीएमसी सांसद सयानी घोष – पत्ते तो झड़ते हैं उठाता है कोई कोई ..

SayaniGhosh
SayaniGhosh

टीएमसी सांसद सयानी घोष का ताबड़तोड़ अंदाज एक बार फिर लोकसभा में देखने को मिला। सयानी घोष ने एक के बाद एक बीजेपी पर कई तीखे वार किए। दरअसल, उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनवाकर जनता को मिलने वाली सुविधाओं में कमी, महंगाई जैसे बड़े मुद्दों पर तंज कैसा है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब हालात ऐसे है कि लोग झोला भर के पैसे लेकर जाते हैं फिर भी बाजार से जेब में आलू, प्याज और टमाटर लेकर आते हैं।

SayaniGhosh