शिमला में सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए ईडी दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की जांच में 1.14 करोड़ नकदी बरामद की है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ईडी का सहायक निदेशक रैंक का अधिकारी है और वो रिश्वत लिया करता था। हालांकि अभी अधिकारी मौके से फरार है लेकिन सीबीआई ने आरोपी के भाई को एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस से एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कर ये आरोप लगाया था कि अधिकारी उससे रिश्वत मांग रहा है और न देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई।
दूसरों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी खुद सीबीआई की कैद में
3 months ago
46 Views
1 Min Read

Add Comment