Home » नीलाम होगा शीशमहल
Aam Aadmi Party(AAP) Arvind Kejriwal Bharatiya Janata Party(BJP) India News International News People Politics

नीलाम होगा शीशमहल

SHISMAHEL
SHISMAHEL

दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर शीशमहल की चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि, वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल किए गए बंगले में नहीं रहेंगी। जिस जगह के लिए आम जनता को नोंचकर पैसा इकट्ठा किया गया और महल बनाया गया वहां रहना संभव ही नहीं है।



सीएम ने आगे कहा कि, सरकार इस बंगले का इस्तेमाल जनता के हित में करेगी। इसके लिए बहुत से विकल्प सोचे गए हैं जिसमें गेस्ट हाउस बनाने से लेकर शीशमहल की नीलामी तक के विकल्प शामिल है। उन्होंने कहा कि, शीशमहल को स्टेट गेस्ट हाउस भी बनाया जा सकता है क्योंकि दिल्ली का अपना कोई स्टेट गेस्ट हाउस नहीं है। हम ऐसा भी सोचते हैं कि इसकी नीलामी करा कर जितना पैसा मिलेगा उसे वापस सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाए।

Posts