वक्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय और केंद्र सरकार ने अपनी अपनी दलीलें पेश की। जिसके बाद कोर्ट का कहना है कि, हम अभी किसी भी बात पर रोक नहीं लगा रहे हैं।

दाखिल की गई लगभग 120 फाइलें पढ़ना नामुमकिन है इसलिए ऐसे पांच बिंदु तय करने होंगे। सिर्फ उन्हीं 5 मुख्य आपत्तियों पर ही सुनवाई होगी और इसके लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर अगले सुनवाई 5 मई को होनी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को ये आदेश दिया है कि तब तक वक्फ़ बोर्ड और परिषद में कोई भी नई नियुक्ति नहीं होग
Add Comment