एक्टिंग की दुनिया में अपना परचम बनाने के बाद अब साउथ ऐक्टर थालापती विजय ने राजनीति में एंट्री ले ली है । विजय ने गुरुवार को चेन्नई के पनयुर में पार्टी मुख्यालय में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेट्रिकाझागम (TVK ) के झंडे को पहली बार फहराया साथ ही पार्टी के एंथम को भी लॉन्च किया हालाकि विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी TVK की घोषणा फरवरी में ही कर दी थी । विजय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जल्द ही एक विशाल सम्मेलन आयोजित करेगी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे पहले अपने लिए जीते थे, लेकिन अब वे अपना जीवन तमिलनाडु की जनता को समर्पित करना चाहते है ।
थलापति ने ली साउथ फिल्मों से सीधा पॉलिटिक्स में एंट्री
4 months ago
83 Views
1 Min Read
Add Comment