वक्फ बिल को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सरकार ने कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने का ऐलान किया है। जिसे लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध करने में लगे हुए हैं। वक्फ़ बिल पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ये संविधान का उल्लंघन है, वक्फ बिल नहीं बल्कि ये वक्फ बर्बाद बिल है। इसका एक ही मकसद है देश के मुसलमानों से नफरत।

वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा का तो हर फैसला वोट के लिए होता है। वक्फ़ के नाम पर भाजपा देश में पूरा नियंत्रण चाहती है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी वक्फ़ का विरोध जताते हुए कहा कि, राजद शुरू से ही इस बिल के खिलाफ़ है, जेपीसी बैठक में भी हमने विरोध किया। लालू प्रसाद यादव जी बीमार हालत में विरोध करने पहुंचें थे लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गई। विपक्ष और तमाम मुस्लिम संगठनों ने आज सदन में बिल का कड़ा विरोध जताया है, जिसके बाद कल संसद में भारी हंगामा होने के आसार बन गए हैं।
Add Comment