Home » वक्फ़ बिल पर विपक्ष का सदन में हंगामा
Akhilesh Yadav India News People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

वक्फ़ बिल पर विपक्ष का सदन में हंगामा

वक्फ बिल को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ है। सरकार ने कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने का ऐलान किया है। जिसे लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध करने में लगे हुए हैं। वक्फ़ बिल पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ये संविधान का उल्लंघन है, वक्फ बिल नहीं बल्कि ये वक्फ बर्बाद बिल है। इसका एक ही मकसद है देश के मुसलमानों से नफरत।

वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा का तो हर फैसला वोट के लिए होता है। वक्फ़ के नाम पर भाजपा देश में पूरा नियंत्रण चाहती है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी वक्फ़ का विरोध जताते हुए कहा कि, राजद शुरू से ही इस बिल के खिलाफ़ है, जेपीसी बैठक में भी हमने विरोध किया। लालू प्रसाद यादव जी बीमार हालत में विरोध करने पहुंचें थे लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गई। विपक्ष और तमाम मुस्लिम संगठनों ने आज सदन में बिल का कड़ा विरोध जताया है, जिसके बाद कल संसद में भारी हंगामा होने के आसार बन गए हैं।