Home » वक्फ़ बिल राज्यसभा में भी पास लेकिन…
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) Lokshabha chunav Nationalist Congress Party(NCP) People Politics Samajwadi Party(SP)

वक्फ़ बिल राज्यसभा में भी पास लेकिन…

WAQF BILL
WAQF BILL
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ़ संशोधन विधेयक पर मुहर लग गई है। बीते गुरुवार राज्यसभा में NDA और INDIA ब्लॉक के सांसदों में देर रात तक जमकर बहसबाजी हुई। इसके बाद लगभग ढाई बजे वोटिंग की गई जिसमें बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट मिले जिसके बाद राज्यसभा में भी बिल पारित हो गया। वक्फ बिल को कानून बनने में बस अब एक कदम की दूरी है।

संसद की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह नया कानून बन जाएगा। साथ ही इस विधेयक के नए कानून को नया नाम ‘उम्मीद’ यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट अधिनियम दिया गया है। आपको बता दें कि वक्फ़ बिल पर संसद की मुहर लगने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसे ऐतिहासिक जीत बताया है।