Home » वक्फ़ संशोधन को रोकने के लिए कांग्रेस उठाएगी ये बड़ा कदम
All India Trinamool Congress Bharatiya Janata Party(BJP) Congress India News Indian National Congress(INC) Nationalist Congress Party(NCP) Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

वक्फ़ संशोधन को रोकने के लिए कांग्रेस उठाएगी ये बड़ा कदम

WAQF BILL
WAQF BILL

संसद में वक्फ़ बिल पर मचा घमासान थम गया है, वक्फ़ बिल पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने मुहर लगा दी है। हालांकि, लोकसभा और राज्यसभा में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने इसकी सूचना देते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि, “कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में बहुत जल्द चुनौती देगी।”


उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पहले से ही कई कानूनों को कोर्ट में चुनौती दे रही है। जिनमें सरकार द्वारा थोपे गए CAA 2019, RTI एक्ट संशोधन शामिल हैं। जयराम नरेश ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने ज़बरन इस बिल को सदन में पारित करवाया है, जबकि ये भारत के संविधान और उसके सिद्धांतों पर हमला है। वक्फ़ संशोधन से सिर्फ और सिर्फ मुसलामानों का हक़ और उनकी जमीनें छीनी जाएंगी।