लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है। इसके लिए सत्ता पक्ष विपक्ष में जमकर बहस हो रही है। एक ओर संसद में वक्फ़ के खिलाफ विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है तो वहीं भोपाल में वक्फ़ विधेयक को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। वक्फ़ के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक भोपाल में थाना बिलखिरिया क्षेत्र में मस्जिद के बाहर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ जश्न की तैयारियां की जा रही हैं। हाथों में थैंक यू मोदी जी की तख्तियां ले कर हजारों मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन कर रही है। भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का मुस्लिम समाज इस बिल के समर्थन में एकजुट होकर खुशी मना रहा है। लोगों का कहना है कि, यह बिल मुस्लिम समुदाय के कल्याण और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Add Comment