Home » लोकसभा में शांत हुआ घमासान राज्यसभा में जारी
Aam Aadmi party All India Trinamool Congress Bahujan Samaj Party(BSP) Congress India News Indian National Congress(INC) Lokshabha chunav Nationalist Congress Party(NCP) New Delhi Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

लोकसभा में शांत हुआ घमासान राज्यसभा में जारी


लोकसभा में 12 घंटे से ज्यादा चली जबरदस्त बहस के बाद वक्फ़ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। लोकसभा के बाद वक्फ बिल को अब राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया है। इस दौरान संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब बहस चल रही है।

राज्यसभा में पेश किया गया बिल

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पहले सरकार और फिर संसद की संयुक्त समिति ने विभिन्न पक्षों से विचार विमर्श कर इसे तैयार किया है। सदन में मौजूद सभी लोग अगर मिलकर काम करेंगे तो यह विधयेक करोड़ों गरीब मुसलमानों की ज़िंदगीयां बेहतर कर देगा।

विपक्ष का सदन में हंगामा
लोकसभा में भारी हंगामे के बाद अब विपक्षी दलों ने राज्यसभा में भी इस विधेयक का विरोध किया है। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों का हनन करता है और वक्फ बोर्डों को कमजोर बनाएगा। वहीं, आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि, भाजपा सरकार इस बिल को जबरन हमपर थोप रही है। बाबा साहब ने संविधान में जो अधिकार दिए हैं वो आज छीनें जा रहे है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी इस विधेयक का इस्तेमाल टैरिफ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है।

विपक्ष पर भाजपा ने किया पलटवा

भाजपा सांसद राधा मोहन अग्रवाल ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, वक्फ़ बोर्ड उन पुरानी हिंदी फिल्मों के गुंडों की तरह है, जो जिस जगह पर अपना हाथ रख दें वह उनकी हो जाती थी। देश में वक्फ़ बोर्ड भी ठीक उसी तरह काम करता आया है, वक्फ़ जिस ज़मीन पर अपना हाथ रख दे वो वक्फ़ की हो जाती थी। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, मैं मौलाना से पूछना चाहता हूँ कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं वो वक्फ़ की कैसे हो गई।
घोषणा मात्र से जमीनें वक्फ़ की नहीं
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर सदन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। विपक्ष का दावा है कि, वक्फ़ संशोधन विधेयक पारित होने से देश में मुसलमानों को सभी जमीनों पर सरकार कब्जा कर लेगी। इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि यह बिल जमीनों को सुरक्षा प्रदान करेगा और अब किसी की जमीन सिर्फ घोषणा मात्र से ही वक्फ की नहीं हो जाएगी।

घोषणा मात्र से जमीनें वक्फ़ की नहीं
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर सदन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। विपक्ष का दावा है कि, वक्फ़ संशोधन विधेयक पारित होने से देश में मुसलमानों को सभी जमीनों पर सरकार कब्जा कर लेगी। इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि यह बिल जमीनों को सुरक्षा प्रदान करेगा और अब किसी की जमीन सिर्फ घोषणा मात्र से ही वक्फ की नहीं हो जाएगी।