उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, वो कई प्रमुख सीटों पर चुनाव हारी है उनमें फैजाबाद सीट भी शामिल है.. आपको बता दें कि फैजाबाद सीट में ही अयोध्या नगरी आती है जहां भगवान राम का भव्य राम मंदिर बनने के बाद माना जा रहा था कि ये सीट भाजपा के लिए बहुत आसान है लेकिन आज आए परिणामों में ये सीट सबसे चौंकाने वाली रही..सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं. उनको कुल 5,54,289 वोट मिले. यहां से लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट हासिल हुए.
अयोध्या में अखिलेश की चाल में ऐसे फंसी बीजेपी, जानिए कैसे हारे लल्लू सिंह
7 months ago
104 Views
1 Min Read
Add Comment