दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं. चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जेल जाना पड़ा था..जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल से ही लोकसभा चुनाव की मतगणना पर नजर रखे हुए हैं..वह मतगणना को लेकर पल-पल की अपडेट्स ले रहे हैं. केजरीवाल को इस बार दिल्ली के साथ ही देश में विपक्षी गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत का दावा करते हुए कहा था कि 295 से अधिक सीटें जीतकर गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है..अब नतीजों की घड़ी आ गई है देश के सबसे बड़े चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
जेल से ही नतीजों पर केजरीवाल की नजर
10 months ago
107 Views
1 Min Read
Add Comment