दिल्ली में जलसंकट बरकरार है। जलसंकट पर दिल्ली में राजनीति पर जमकर हो रही है। सोमवार को एकबार फिर बीजेपी की दिल्ली ईकाई ने राजधानी में प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर शब्दबाण भी चलाए । बीजेपी की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल सरकार की नीयत काम करने की नहीं है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गीता कालोनी में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए दावा किया कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी यमुना में छोड़ रहा है। वहीं बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक दशक से यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा ढांचा चरमरा रहा है।
दिल्ली के जलसंकट पर हो रही घमासान सियासत
6 months ago
128 Views
1 Min Read
Add Comment