25 जून को 1975 के आपातकाल की याद में संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने वाले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कहते हैं, “25 जून 1975 को जब देश पर आपातकाल लगाया गया था, तो एक तरह से हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र हत्या कर दी गई, बिना मुकदमा चलाए लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया, जेल में प्रेस पर सेंसरशिप थी।
आने वाली पीढ़ी को पता होना चाहिए कि एक समय था जब कांग्रेस और उनकी नेता इंदिरा गांधी ने संविधान को खत्म कर दिया था. तो, 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसमें गलत क्या है…इन 10 वर्षों में, क्या किसी को बिना मुकदमे के जेल भेजा गया है।
Add Comment