लखनऊ के गोसाईंगंज में खाद न मिलने से किसानों ने सहकारी केंद्र में हंगामा शुरू कर दिया है। किसान सुबह से घंटों लंबी लाइनों में खड़े हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक किसान सहकारी केंद्रों पर कई दिनों से डीएपी खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद न आने की सूचना देकर बिना खाद लिए ही वापस लौटा दिया जाता था। जिसके चलते किसानों में आक्रोश फैल गया है। वहीं किसानों का कहना है कि सहकारी समिति वाले कालाबाजारी की मंशा रखते है और खाद को अधिक दामों पर बेचना चाहते है। इसीलिए खाद नहीं दी जा रही, और अगर खाद की कमी है तो सबको कम से कम एक बोरी खाद तो दी जानी चाहिए।
अन्नदाता क्यों हैं लाइन में लगने को मजबूर
1 month ago
37 Views
1 Min Read
Add Comment