भारत सरकार ने किसानों को व्यावसायिक तौर पर मजबूत करने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से कुल 11 किसानों के एक समूह यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस सेटअप करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजना के जरिए सरकार फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की मदद से फार्मिंग सेक्टर को और मजबूत करना चाहती है। योजना में अगर कोई किसान अकेला लाभ लेना चाहेगा तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।इसके लिए एक संगठन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) बनाना होगा. किसानों के इस संगठन में कम से कम 11 लोगों का होना जरूरी है. तभी सरकार की इस स्कीम का लाभ मिल पाएगा।
Add Comment