Home » सब्जी की खेती ने बदली किस्मत, सालाना कर रहें 9 लाख की कमाई
Agriculture Rural Development

सब्जी की खेती ने बदली किस्मत, सालाना कर रहें 9 लाख की कमाई

three-young-brothers
three-young-brothers

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान अब खेती में नए नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में करौली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां खेती में नवाचार की पहल से करौली के मांच गांव में रहने वाले तीन भाइयों की किस्मत बदल गई है। उनका कहना है कि पारंपरिक फसलों की तुलना में इस खेती से हमारी आमदनी तिगुनी हो गई है। ऐसे में करौली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हर किसान अब अपनी आय दोगुनी करने के लिए खेती का नया तरीका अपना रहें है।

सालाना कर रहें 9 लाख की कमाई

आपको बता दें, बदलते मौसम के अनुसार सब्जियों की पैदावार से ना केवल किसान अपनी आय बढ़ा रहे हैं बल्कि क्षेत्र के किसानों के लिए भी प्रेरणा बनकर सामने आ रहें हैं। तीनों भाइयों ने खेती में नया तरीका अपनाते हुए 3 साल पहले टमाटर और लौकी की खेती शुरू करके अपनी किस्मत बदल ली है। आज तीनों भाई अपनी 8 बीघा जमीन में टमाटर- लौकी की खेती से सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं। तीनों भाईयों का कहना हैं कि पहले हम भी अपने पूर्वजों की भांति गेहूं और बाजरे की फसल उगाते थे जिससे केवल घर के खर्च लायक ही आमदनी हो पाती थी फिर हम तीनों भाइयों ने मिलकर अपनी 8 बीघा जमीन में टमाटर-लौकी की खेती करना शुरू कर दिया। जिससे आज हमें सब्जियों की इसी खेती से सालाना 9 लाख रुपए से ज्यादा इनकम हो रही है।