प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ पाने वाले किसानों के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त आज शनिवार 5 अक्टूबर को जारी होने जा रही है। केंद्र सरकार की इस योजना में देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।पीएम मोदी शनिवार को महाराष्ट्र में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे।
इस योजना में भारत सरकार ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देती है जो खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पाते हैं। मोदी सरकार ने साल 2019 में इस योजना की शुरुवात की थी।इस योजना के तहत सरकार किसानों को 6000 रूपये का आर्थिक लाभ देती है, जो 2000 की तीन किस्तों में दिया जाता है।
Add Comment