लखनऊ में दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल BrahMos का प्रोडक्शन 2026 से शुरू हो जाएगा..भारत सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है कि ब्रह्मोस(BrahMos)मिसाइल के प्रोडक्शन में तेजी से इजाफा होगा..इसके लिए लखनऊ में फैक्ट्री बन रही है. ब्रह्मोस मिसाइल अपनी सटीक मारक क्षमता और सुपरसोनिक गति के लिए जानी जाती है, ये दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है..यह मिसाइल अपने पुराने वर्जन से तेज, हल्की और ज्यादा घातक है. लखनऊ से मिसाइल बनने का फायदा देश के रक्षा उद्योग को होगा, साथ ही दुनियाभर के देश इस मिसाइल को खरीदने की डिमांड करेंगे.
राजधानी लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल
6 months ago
53 Views
1 Min Read
Add Comment