भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार शाम आयोजित होगा. टीम इंडिया ने इस बार टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने सभी मैच जीते हैं. लिहाजा फाइनल मुकाबला रोमांचक हो सकता है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ कुलदीप यादव भी कमाल दिखा सकते हैं. ये टीमें संभवत: playing 11 में कोई बदलाव नहीं करेंगी…. आपको बता दें की टीम इंडिया के पास इस बार खिताब जीतने का मौका है. भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था. अब टीम इंडिया लगभग 17 सालों के इंतज़ार के बाद इस खिताब को जीतने की तैयारी में है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम flow में दिख रही है. रोहित के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में कमाल दिखा चुके हैं. ये तीनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं. विराट कोहली बतौर ओपनर इस टूर्नामेंट में सफल नहीं हो पाए हैं. लेकिन अगर फाइनल में उनका बल्ला चल गया तो दक्षिण अफ्रीका की दिक्कत बढ़ सकती है..
Add Comment