Home » चीन को हराकर भारत ने पांचवीं बार जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी
India News Sports

चीन को हराकर भारत ने पांचवीं बार जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफी

AsianChampionsTrophy-Indiawin
AsianChampionsTrophy-Indiawin

भारत ने एक बार फिर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है।भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता है। मुकाबला चीन के मोक़ी हॉकी ट्रेनिंग बेस, हलुनबुईर एथनिक पार्क में खेला गया। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का सफर शुरुआत से ही बेहद रोमांचक रहा है, और महज एक दशक में इस टूर्नामेंट ने एशिया के शीर्ष हॉकी टूर्नामेंट्स में अपना नाम स्थापित कर लिया है।

यह प्रतियोगिता एशिया के छह टॉप हॉकी देशों के बीच खेली जाती है,जिनमें भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन शामिल हैं। शुरुआत में ये टूर्नामेंट सालाना आयोजित होता था, लेकिन धीरे-धीरे इसे दो साल के अन्तराल पर आयोजित किया जाने लगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार खिताब जीता है, कुल मिलाकर पांच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत सबसे सफल देश रहा है।

AsianChampionsTrophy-Indiawin