साक्षी मलिक ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बबीता फोगाट के उकसाने पर ही भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। वह इसके जरिये कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थी। इस पर बबीता फोगाट ने पलटवार करते हुए कहा कि साक्षी मलिक यह भी कह सकती हैं कि गंगा में मेडल फेंकने की योजना बबीता की थी। साक्षी को यह भी बताना चाहिए कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति किसने दी? उन्हें अपनी किताब रिलीज करने के लिए भी बबीता फोगट के नाम की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उन्हें मेरा नाम पसंद है। मैंने वे सभी पोस्ट छोड़ दी हैं, जिनके बारे में वह बात कर रही हैं। बबीता ने सोशल मीडिया पर साक्षी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए X पर पोस्ट कर लिखा है कि खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी, किसी को विधानसभा मिला, किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ ना मिला हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द।
बबीता फोगाट का साक्षी पर पलटवार
2 months ago
50 Views
1 Min Read
Add Comment