चेस ओलंपियाड 2024 में भारत ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है।भारत के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा, हंगरी में हुए चेस ओलंपियाड में पुरुष और महिला टीमों ने टॉप पर रहते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। ये भारत की ऐतिहासिक जीत है, बता दें कि इससे पहले भारत ने 2022 में कांस्य पदक जीता था।
हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 45वें चेस ओलंपियाड में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने प्रतियोगी को हराकर पहली बार 3 गोल्ड भारत के नाम दर्ज कराया है। भारत के डी गुकेश ने व्यक्तिगत इवेंट में कामयाबी हासिल कर दूसरी बार गोल्ड जीता है, वहीं ओपेन कैटेगरी में मेंस और विमेंस दोनो सेक्शन ने गोल्ड हासिल किया है।आपको बता दें, मुकाबले में मेंस टीम ने स्लोवेनिया को हराकर तो विमेंस टीम ने आखिरी मैच में अजरबैजान को हराकर गोल्ड जीता।
Add Comment