Home » क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी: LA 2028 में होगा आयोजन
Cricket India News International News Lifestyle Sports

क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी: LA 2028 में होगा आयोजन

CRICKET
CRICKET

क्रिकेट ने एक सदी से अधिक समय के बाद ओलंपिक में वापसी की है, और अब यह खेल 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों का हिस्सा होगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है, जिससे क्रिकेट को एक नए युग में प्रवेश करने का अवसर मिल गया है।


क्यों है यह महत्वपूर्ण? कैसा होगा LA 2028 का आयोजन?

LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन T20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 15 सदस्य होंगे, और कुल 90 एथलीट कोटा आवंटित किए गए हैं। इस आयोजन के लिए अभी तक स्थलों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन शेड्यूल की घोषणा खेलों के नजदीक आने पर की जाएगी।
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह खेल न केवल भारत जैसे देशों में बहुत लोकप्रिय है, बल्कि दुनिया भर में इसके प्रशंसकों की संख्या बढ़ रही है। ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन इस खेल को नए दर्शकों तक पहुंचाने औरआस इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद करेगा


क्या रहा है क्रिकेट का ओलंपिक इतिहास

क्रिकेट पिछली बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में आयोजित किया गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक-दो दिवसीय मैच खेला गया था। अब, 128 वर्षों के बाद, क्रिकेट फिर से ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है।
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी इस खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत है। इससे न केवल क्रिकेट को नए दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे इस खेल के विकास और प्रसार में भी मदद मिलेगी। LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन एक ऐतिहासिक पल होगा, जिससे इस खेल के भविष्य को आकार देने में मदद मिलेगी।