बीते मंगलवार पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही CSK हार गई मगर महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मुकाबला शानदार रहा। इस मुकाबले में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि धोनी आईपीएल के इतिहास में विकेटकीपिंग के दौरान सबसे पहले 150 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

इस उपलब्धि को हासिल करने वाले धोनी पहले खिलाड़ी है। इससे पहले IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिनेश कार्तिक को वो काफी समय पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। मैच की बात करें तो कल चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हरा दिया है जो कि CSK की लगातार चौथी हार है।
Add Comment