Home » बाहर बैठे लोग नहीं तय करेंगे मेरा रिटायरमेंट
Celebrities Cricket India News Sports

बाहर बैठे लोग नहीं तय करेंगे मेरा रिटायरमेंट

RohitSharma
RohitSharma

अपने रिटायरमेंट को लेकर चर्चा में बने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैंस को बड़ी राहत दी है। रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट न लेने का फैसला किया है। उन्होंने रिटायरमेंट की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अपने बयान में कहा कि, अभी रन नहीं आ रहे हैं इसका मतलब ये नहीं कि आगे 5 महीने बाद भी रन नहीं आयेंगे। मै इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा। बाहर पेन और पेपर लेकर बैठे हुए लोग ये तय नहीं करेंगे कि मुझे क्या फैसला लेना चाहिए, क्या करना चाहिए, मुझे कब रिटायरमेंट लेना चाहिए और कब नहीं। हिटमैन ने आगे कहा कि मैं इस मैच से सिर्फ इसीलिए पीछे हटा क्योंकि अभी रन नहीं बन रहे हैं लेकिन मैं जल्द ही कमबैक करूंगा। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, कोई व्यक्ति क्या लिखता है क्या बोलता है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है, वो हमारे लिए कोई फैसला नहीं ले सकते।

Rohitsharma