जम्मू कश्मीर पहलगाम हमले को लेकर जहां हर कोई गुस्से से बौखलाया हुआ है वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी एक्शन मोड पर आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि, चैंपियन ट्रॉफी 2025 में एक दूसरे का सामना करने वाले भारत, पाकिस्तान अब एक साथ मैच नहीं खेलेंगे।

दरअसल… बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग को पत्र लिख कर यह अनुरोध किया है कि, वह अब पाकिस्तान संग मैच नहीं खेलना चाहता है। उनका कहना है कि, भविष्य में कभी भी भारत और पाकिस्तान को ICC के ग्लोबल लेवल के इवेंट में एक ग्रुप में न रखा जाए। BCCI अब किसी भी हालत में पाकिस्तान का आमना सामना नहीं चाहती है। हालांकि, दोनों ही टीमें ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेती नजर आएंगी।
Add Comment