Home » भारत-पाक मैच से पहले बौखलाई पाकिस्तान टीम
Allahabad Cricket Dubai India News Sports

भारत-पाक मैच से पहले बौखलाई पाकिस्तान टीम

IndiaVSPakistan
IndiaVSPakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल खेला जाने वाला है.चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है.भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला किसी जंग से कम नहीं माना जाता है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी रेस को जिंदा रखने की कोशिश में होगी. यह मैच खासकर पाकिस्तान के लिए काफी अहम है.वहीं, इस ग्रेटेस्ट राइवलरी से पहले दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे एबी डिविलियर्स ने विजेता टीम को लेकर भविष्य़वाणी की है. एबी डिविलियर्स ने अपने इंस्टा एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उस टीम का नाम बताया है जिसे वो इस मैच में जीतते हुए देखना पसंद करते हैं. डिविलियर्स का मानना है कि “पाकिस्तान की टीम मेजबान टीम है लेकिन भारतीय टीम इस मैच को जीतने की पूरी फेवरेट है. मैं भारत के साथ जाऊंगा.”

IIT वाले बाबा अभय सिंह ने किया भविष्यवाणी

भारत में रहने वाले IIT बाबा के नाम से प्रसिद्ध महाराजा अभय सिंह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला में मैं भारत को हरवा दूंगा इस बार पाकिस्तान की टीम जीतेगी

भारत पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला होने वाला है.. पाकिस्तान की टीम पूरी आत्मविश्वास के साथ मैच में उतरना चाहेगी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. पाक टूर्नामेंट की मेजबान टीम भी है. उम्मीद हैं कि इस मैच में पाकिस्तान अपना बेहतर खेल दिखाएगा. क्या पाकिस्तान का पेस अटैक भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाएगा. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. क्या पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय सुपरस्टार को रोक पाएगे.”
रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. पाकिस्तान एक टैलेंटेड टीम है. इसमें दो राय नहीं है. ऐसे में उम्मीद है कि यह मैच हाई वोल्टेज वाला होगा. दूसरी ओर यकीन करिए भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को इस मैच में मिस करने वाली है. लेकिन इसके बाद भी टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं.
हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं. रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बतौर कप्तान उन्हें पता है कि टूर्नामेंट में जीत कितना अहम है. आप फिर देखिए विराट कोहली को…कोहली मैच में कमाल कर सकते हैं.