Home » केएल राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद
Cricket India News Sports

केएल राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद

IndVsAustralia-testmatch
IndVsAustralia-testmatch

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान विवाद खड़ा हो गया है। मैच के पहले ही सेशन में केएल राहुल को जिस तरह से आउट घोषित किया गया, उसको लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम एक के बाद एक विकेट गंवा रही थी, वहीं केएल राहुल ने अपने डिफेंस से एक छोर संभाल रखा था, लेकिन जब 22वें ओवर में गेंद फेंकी गई तो गेंद बल्ले के काफी नजदीक से निकलकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोरदार विकेट की अपील के बाद अंपायर ने रिव्यू लिया और राहुल को आउट घोषित कर दिया मगर कुछ देर बाद ही टीवी अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर से अपना फैसला पलटने को कहा। इसपर फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास कोई ठोस वजह नहीं थी। इस फैसले से के एल राहुल काफी निराश नजर आए। आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम 150 रन ही बना सकी।

IndVsAustralia-testmatch