आईपीएल 2025 में कल कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए मैच के बाद रिंकू सिंह को थप्पड़ पर थप्पड़ पड़े। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे थे तब कुलदीप यादव ने मजे मजे में रिंकू सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिया। जब तक रिंकू सिंह कुछ कहते कुलदीप के उन्हें एक और थप्पड़ जड़ दिया।

जिसके बाद रिंकू सिंह उनकी इस हरकत पर नाराज हो कर उनसे कुछ कहते हुए नजर आए। इतने में कुलदीप ने उन्हें एक और थप्पड़ मारना चाहा लेकिन रिंकू ने अपना मुंह पीछे हटा लिया। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि बीसीसीआई को कुलदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें बैन कर देना चाहिए।
Add Comment