Home » IPL के अगले तीन सीजन की तारीखें घोषित
Cricket Sports

IPL के अगले तीन सीजन की तारीखें घोषित

Ipldate-BCCI
Ipldate-BCCI

BCCI ने अगले तीन IPL सीज़न की तारीखें जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीनों सीज़न कि तारीखों की जानकारी गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजियों को एक ईमेल के जरिए दी है। जिसके मुताबिक IPL 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी और यह मुकाबला 25 मई तक खेला जाएगा। वहीं, IPL 2026 का मैच 15 मार्च से 31 मई और 2027 का मैच 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि IPL के अगले सीजन के लिए इसी महीने की 24 और 25 तारीख को मेगा ऑक्शन होना है। दो दिनों का ये ऑक्शन रविवार को दुबई में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

Ipldate-BCCI