Home » नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, मालामाल हुए ऋषभ पंत
Cricket Sports

नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, मालामाल हुए ऋषभ पंत

IPLMegaAuction
IPLMegaAuction

Ipl 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन समाप्त हो गया है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल भी समाप्त हो गया है. सभी बल्लेबाजो को अपनी नई टीम मिल गई है. जहां पहले दिन ऋषभ पंत, श्रेयस और वेंकटेश पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी, वहीं वार्नर और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को तो खरीददार ही नहीं मिले. पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए जलवा बिखरने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस बार अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. जी हाँ, फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.


इतना ही नहीं ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच ज़बरदस्त मुकाबला भी दिखा. पहले दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगानी शुरु की. मगर LSG के खतरनाक इरादों को देखते दिल्ली ने अपने कदम पीछे खिंच लिए.लेकिन आखिरी में लखनऊ ने सात करोड़ की सीधे राशि बढ़ाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.आपको बता दें, इस नीलामी में जहाँ ऑल राउंडर के तौर पर श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) ने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़, साल 2024) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रुतबा हासिल कर लिया। वही ऋषभ पंत 27 करोड़ की भारी भरकम राशि पाने वाले IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बन गए। IPL 2025 में यूज़वेंद्र चहल 18 करोड़ की राशि पाने वाले सबसे महंगे स्पिनर बने है।