भारतीय निशानेबाज और दोहरे ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर चेन्नई में ओलंपिक पदक 2032 के लिए वेलाम्मल के विजन लॉन्च के दौरान थिरकटी हुई नजर आई। इस मौके पर मनु भाकर पंजाबी सॉन्ग ‘तेनु काला चश्मा जचता है जचदा है गोर मुखड़े पे ‘ पर स्कूल की छात्राओं के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। जहां मनु भाकर के डांस स्टेप्स को स्कूल की छात्राएं फॉलो कर रहीं है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वेलाम्मल के विजन लॉन्च के दौरान थिरकती दिखी मनु भाकर
4 months ago
64 Views
1 Min Read
Add Comment