Home » जेट एयरवेज की संपत्तियों को बेचने का आदेश
India News Supreme court

जेट एयरवेज की संपत्तियों को बेचने का आदेश

JetAirways-SupremeCourt
JetAirways-SupremeCourt

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जेट एयरवेज को बंद करने और उसकी संपत्ति बेचने का आदेश दिया है। जेट एयरवेज कंपनी की सभी संपत्तियों को बेच कर इनका इस्तेमाल ऋढ़ चुकाने में किया जाएगा। यह आदेश जेट एयरवेज के निवेशकों के लिए बहुत बड़ा झटका है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज ने अपनी आखिरी उड़ान 17 अप्रैल, 2019 को भरी थी। उसके बाद से इसके परिचालन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने एनसीएलएटी का फैसला भी खारिज कर दिया है जिसमें जेट की ऑनरशिप जेकेसी को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी गई थी। कोर्ट ने जेकेसी द्वारा बैंक गारंटी के रूप में जमा की गई 150 करोड़ की राशि भी वापस देने का आदेश दिया है।

JetAirways-SupremeCourt