हैदराबाद विश्वविद्यालय के पास पेड़ों की कटाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि, वह पर्यावरण और परिस्थिति की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कोर्ट ने कहा कि उन्हें घटना का वीडियो देखकर आश्चर्य हुआ कि जंगल के जानवर आश्रय की तलाश में इधर से उधर भाग रहे थे और सरकार पेड़ काटने में लगी हुई थी।

न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि, आखिर सरकार को पेड़ काटने की इतनी जल्दी क्या थी? राज्य सरकार ये तय करे कि उन जानवरों की सुरक्षा कैसे होगी ? इसके अलावा पीठ ने तेलंगाना सरकार को अगली सुनवाई तक वहां एक भी पेड़ ना काटने का सख़्त आदेश दिया है। आपको बता दें कि बीते दिनों विश्वविद्यालय की सीमा से लगे 400 एकड़ जमीन को डेवलप करने के नाम पर राज्य सरकार द्वारा पेड़ो की कटाई की गई थी। जिसके विरोध में छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Add Comment