भाजपा के लाल टोपी काले कारनामे के बयान पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा जब से अयोध्या में लोकसभा चुनाव हारी है तबसे वह लाल टोपी से घबरा गई है, उनको पता है की लाल टोपी ही इनको सत्ता से बाहर करेगी । लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है और उपचुनाव में भी लाल टोपी ही सारी सीटों पर इनको हराएगी। उन्होंने ने यह भी कहा की BJP के सपने सात जन्मों में भी पूरे नहीं होंगे और मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी कम से कम 65 से 70 हजार वोटों से जीतेगी, इसलिए भाजपा दहशत में है।
लाल टोपी पर सपा का बड़ा हमला
4 months ago
52 Views
1 Min Read
Add Comment