उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जब से राम मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से ही लोगों कि नज़र मंदिर के साथ साथ अयोध्या कि डेवलपमेंट पर भी है। प्रदेश की जीडीपी में जिले की हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ रही है ।श्री राम मंदिर के कारण अयोध्या को वैश्विक पहचान मिली है। जिले की बड़ते डेवलपमेंट को देखते हुए इलाके में लगातार जमीन की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. लग्जरी होटल चलाने वाली कंपनियों से लेकर रियल एस्टेट की कई कंपनियां भी यहां महंगे दामों पर जमीनें खरीद रही हैं.इससे राम मंदिर और हाईवे से लगी हुई जमीनें 1235% तक तहंगे दाम पर बिकीं हैं. इस सिचुएशन को देखते हुए अब सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया गया है. अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने यह जानकारी दी है कि अब जिले का सर्किल रेट अगले महीने बुधवार यानी 4 सितंबर से 200 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा.
क्या आप भी अयोध्या मे जमीन खरीदने की सोच रहें है ?
4 months ago
60 Views
1 Min Read
Add Comment