Home » बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली VIP सुरक्षा
Uncategorized

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली VIP सुरक्षा

Bihar-Dilipjaiswal-Y+security
Bihar-Dilipjaiswal-Y+security

गृह मंत्रालय में इन दिनों देश भर के नेताओं की सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए जा रहे हैं। हाल ही में गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाई थी, जिसके बाद अब मोहन भागवत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा दी जाएगी। तो वहीं अब गृह मंत्रालय ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को अब Y+ सिक्योरिटी दी जाएगी। उनकी सुरक्षा में अब CRPF के जवान तैनात रहेंगे।

आपको बता दें, दिलीप जायसवाल को गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो के थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर दी है। दरअसल, पिछले दिनों ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जगह दिलीप जायसवाल को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया हैं। कहा जा रहा है, कि बिहार विधानसभा चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। उनकी सीमांचल क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है। वे पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार एमएलएसी रह चुके हैं, साथ ही जायसवाल 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।