पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं कभी लॉरेंस बिश्नोई से धमकी को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। इन दिनों पप्पू यादव झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर JMM और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारे पास केंद्र सरकार से ज़्यादा पैसा है। मैंने 9 हज़ार बीघा ज़मीन गरीबों में बांट दी। कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के PA को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी। मेरे सामने मोदी की क्या औकात है ? उन्होंने आगे कहा, मैं पूरे देश का इलाज अकेले करा सकता हूं। औकात है मोदी की इलाज कराने की? पूरे कोरोना काल में हर गरीब के घर पैसा पहुंचाया। पूरे देश के जितने गरीब थे, उनको दो-दो हजार रुपये मैंने दिया। किसी और की औकात है ये सब करने की?
मेरे आगे मोदी की औकात क्या है ?
1 month ago
23 Views
1 Min Read
Add Comment