उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए इस बार की दिवाली बेहद ही ख़ास हो होने वाली है क्योंकि योगी सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता में वृद्धि और बोनस की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस बोनस की घोषणा कर सकते हैं।
आपको बता दें, सरकार का यह फैसला लाखों कर्मचारियों को राहत प्रदान करेगा, जो लंबे समय से डीए और बोनस में वृद्धि की उम्मीद किये बैठे थे। इस बोनस का लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि महंगाई भत्ता वृद्धि के दायरे में 15 लाख राज्य कर्मचारी और शिक्षक आएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय के तदर्थ शिक्षकों और उनकी पेंशन से जुड़े मुद्दों पर भी एक महीने के भीतर निर्णय लेने की सहमति बनी है।
बता दें, इस फैसले से सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे केवल कुछ हजार शिक्षकों को ही लाभ होगा। राज्य सरकार ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके हर तरह की समस्यायों के समाधान के लिए तैयार है। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा और जल्द ही निर्णय लिए जाएंगे।
Add Comment