भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से देश भर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग उठ रही है। इस बीच AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमाई का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि, अगर भारत के मुसलमानों को सिर्फ 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो हम दिखा देंगे कि पाकिस्तान को कैसे चारो खाने चित्त किया जाता है। शोएब जमाई ने आगे कहा कि, भारत के मुसलमानों ने दो राष्ट्र के सिद्धांत को पहले ही नकार दिया था। भारत के मुसलमानों ने कभी पाकिस्तान के विचार को नहीं अपनाया। हम भारत की मिट्टी से जुड़े हैं और उसकी तरक्की के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे।
Add Comment