Home » कौन संभालेगा दिल्ली की कमान?
Uncategorized

कौन संभालेगा दिल्ली की कमान?

POLITICS
POLITICS

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर 27 सालों बाद सत्ता में वापसी की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और सभी की नजरें बनने वाले नए मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी हुई हैं। बीजेपी चाहती है कि दिल्ली में किसी धाकड़ चेहरे को मुख्यमंत्री चुना जाए जिसके लिए रेस में कई दिग्गज उम्मीदवार खड़े हैं। इस पद को लेकर जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें प्रवेश वर्मा और दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम खूब चर्चा में हैं, इनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता,आशीष सूद का नाम भी शामिल है। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के बीच मंगलवार को भी एक बैठक हुई थी। इस दौरान जेपी नड्डा ने सभी उम्मीदवारों से बातचीत की थी। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि दिल्‍ली का ताज किसे पहनाया जाना चाहिए।

DELHIVIDHANSABHACHUNAV