Home » दिवाली से पहले होगी भारत चीन के बीच गश्त शुरू
China India News Uncategorized

दिवाली से पहले होगी भारत चीन के बीच गश्त शुरू

IndiaChinaNewsUpdate
IndiaChinaNewsUpdate

भारत चीन के बीच हुए पेट्रोलिंग समझौते के बाद अब दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में सीमा से पीछे हटना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दिवाली से पहले भारत-चीन के बीच सभी टेंट और अस्थाई ढांचे पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे, जिसके बाद 28-29 अक्टूबर तक वियोजन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। इस दौरान दोनों पक्ष क्षेत्र पर निगरानी रखेंगे। सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस महीने के अंत तक डेमचोक और देपसांग में गश्त फिर से शुरू हो जाएगी। देपसांग और डेमचोक में गश्त पॉइंट वे पॉइंट होंगे, जहां अप्रैल 2020 से पहले पारंपरिक रूप से गश्त करते थे। भारत और चीन के बीच ईस्ट लद्दाख को लेकर हालात सामान्य होने लगे हैं। सेना के अनुसार नया समझौता सिर्फ देपसांग और डेमचोक के लिए ही लागू होगा अन्य स्थानों के लिए नहीं।

IndiaChinaNewsUpdate