आज संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन फिर भड़क गईं, इतना ही नहीं उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी टोन ठीक नहीं है, मैं एक कलाकार हूं और एक्सप्रेशन को समझती हूं।
जया बच्चन के आरोप को सुनकर जगदीप धनखड़ भी भड़क गए, दोनो के बीच जमकर बहस हुई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि सभापति ने जया बच्चन को शिष्टाचार सीखने की नसीहत तक दे डाली।
जया बच्चन ने सभापति के बार-बार चैंबर में बुलाए जाने पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए उनपर विपक्षी सांसदों के प्रति गलत रवैया और गलत तरीके से बात करने का भी आरोप लगा दिया। धनखड़ ने जया बच्चन को नसीहत देते हुए कहा कि, “आपने महान उपलब्धि हासिल की है। आप सेलिब्रिटी हैं और आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
इसपर विपक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए और एक साथ सदन से वॉकआउट कर दिया । जिसपर तंज कसते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते हैं और अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं।
Add Comment