केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी – “यह दुनिया का पहला वाहन है जिसमें फ्लेक्स इंजन है और यह 6 यूरो के उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है। गन्ने के रस, गुड़ और मकई से उत्पादित इथेनॉल पर चलता है।
अन्य निर्माता भी फ्लेक्स इंजन लाने पर काम कर रहे हैं। पेट्रोल पंपों की तरह, हमारे किसानों के पास अब 16 लाख करोड़ रुपये का इथेनॉल पंप होगा। इससे प्रदूषण कम होगा, लागत बचेगी और किसानों को फायदा होगा वाहन 100% इथेनॉल पर काम करता है।”












Add Comment