Home » केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर लगाई रोक !
Uncategorized

केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर लगाई रोक !

UPSC: Lateral Entry
UPSC: Lateral Entry

अब नहीं होगी UPSC में सीधी भर्ती ! केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बता दें, UPSC ने 17 अगस्त को एक विज्ञापन के जरिये 45 जॉइंट सेकेटरी, डिप्टी सेकेटरी , और डायरेक्टर के पद पर भर्ती की घोषणा की थी। आमतौर पर, ऐसे पदों में अखिल भारतीय सेवाओं जैसे, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य ग्रुप ‘A’ की भर्ती की जाती हैं। लेटरल एंट्री के माध्यम से कोई आरक्षण नहीं होता , जिसको लेकर राजनीतिक जंग छिड़ी थी। हालाँकि सरकार ने इस फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी है। आपको बता दें, सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस संसाद राहुल गाँधी और सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी कई सवाल उठाये थे। वहीं NDA सरकार के नेतास चिराग पासवन और केसी त्यागी ने भी लेटरल एंट्री के मुद्दे पर कई सवाल खड़े किए थे।