Home » 27 हज़ार बेसिक शिक्षा स्कूलों का होगा एकीकरण
Uncategorized

27 हज़ार बेसिक शिक्षा स्कूलों का होगा एकीकरण

UttarPradeshNews
UttarPradeshNews

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि 27 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा स्कूलों का अस्तित्व खत्म होने वाला है। ये वे स्कूल हैं जिनमें छात्रों की संख्या 50 से भी कम है। कुछ बीएसए ने तो विद्यालयों के एकीकरण का भी जिक्र किया है। उत्तर प्रदेश में नजदीकी स्कूलों का ब्योरा मांगने और एकीकरण करने की बात से शिक्षकों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। इसपर आशंका जताई जा रही है की ये स्कूल बंद कर के दूसरे विद्यालयों में संयोजित कर दिए जायेंगे।

डीजी स्कूल शिक्षा के निर्देश पर ऐसे स्कूलों के नजदीकी स्कूलों का ब्योरा मांगा गया है, साथ ही ये निर्देश भी दिए गए हैं कि नजदीकी स्कूल ऐसे हों, जिनके रास्ते में नदी, नाला, रेलवे ट्रैक जैसी कोई बाधा न हो। लखनऊ स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा ने जून में यू-डायस पोर्टल से हर जिले के स्कूलों का ब्योरा इकट्ठा किया था, पोर्टल पर 27000 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जहां छात्रों की संख्या 50 से कम है। उसके बाद सभी जिलों के बीएसए को यह ब्योरा भेजकर स्थिति पर खेद जताया था।

UttarPradeshNews