उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस का लिबाज पहन कर ठगी कर रहे जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी जमील अहमद कभी SI, कभी इंस्पेक्टर तो कभी डीएसपी बन कर सरकारी शिक्षक और सरकार की ओर से संचालित योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रकम ऐठ कर जिले की महिलाओं से ठगी करता था। एसपी ने बताया कि इसके पास से पुलिस उपाधीक्षक रैंक की फर्जी वर्दी और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि वह हाईवे पर सक्रिय गिरोह से जुड़ा है,पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसके गिरोह में शामिल बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है।
कभी इंस्पेक्टर तो कभी DSP बनकर महिलाओं से ठगी
2 months ago
56 Views
1 Min Read
Add Comment